टाटा स्मारक अस्पताल आरम्भ हुआ (टाटा हाउस)
इंडियन कैंसर रिसर्च सेंटर की स्थापना
राष्ट्र को समर्पित – स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार
पहला कोबाल्ट मशीन स्थापित
परमाणु ऊर्जा विभाग को स्थानांतरित
टाटा स्मारक अस्पताल और इंडियन कैंसर रिसर्च सेंटर का समेकन – टाटा स्मारक केंद्र (रजत जयंती वर्ष)
अधिक प्रभावी कैंसर के इलाज हेतु उप विशिष्टताएं आरम्भ की गयी ।
टाटा स्मारक अस्पताल के लिए नया अनेक्स (12 तल) की बिल्डिंग
कीमोथेरपी विभाग स्थापित
देश का पहला लीनियर एक्सलरेटर – 10 M.V. स्थापित किया गया ।
कैंसर में व्यावसायिक शिक्षा प्रभाग की स्थापना
बार्शी, महाराष्ट्र में जल्द निदान और उपचार हेतु पहला ग्रामीण आउट-रीच केंद्र आरम्भ किया गया ।
केंद्र का पहला सफल बॉन मेरो ट्रान्सप्लांट किया गया ।
कॉमप्युटरायसेड एक्सिला टोमोग्राफी (CAT स्केन)
भारत के प्रधानमंत्री द्वारा नए ऑपरेटिंग कक्ष और इंटेंसिव केयर सुविधाओं का उदघाटन
लेबोरेट्री मेडिसिन प्रभाग आरम्भ किया गया ।
भारत में, 6 केन्द्रों में, कैंसर में पहला प्रौद्योगिकी अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जल्द निदान एवं इलाज हेतु पुणे में, दूसरा ग्रामीण आउट-रीच केंद्र आरम्भ किया गया ।
गरीब तथा दूसरे शहर से आने वाले कैंसर के मरीजों के लिए “डॉ.अर्नेस्ट बोर्जेस होम’ आरम्भ किया गया ।
हैम्बर्ग में 16वा यूआयसीसी अंतर्राष्ट्रीय कैंसर कांग्रेस (1994) की मेजबानी करने हेतु भारत की बोली का नेतृत्व टाटा स्मारक केंद्र ने किया और कनाडा तथा थायलैंड के विरुद्ध जीते ।
गोल्डन जुबिली
सभी स्तरों पर कैंसर निवारण, शिक्षण और प्रशिक्षण विभाग आरम्भ किए जायेंगे ।
फरवरी में सेमीनार, संगोष्टी, कार्यशाला आदि का आयोजन करके नए आउट-पेशंट डिपार्टमेंट काम्प्लेक्स और अकादमिक तल – ऑडीटोरिया आरम्भ किए जायेंगे । टीएमसी का लोगो श्री राउत द्वारा डिजाइन किया गया और तैयार किया गया ।
नवी मुंबई में नया केंद्र: “कैंसर के इलाज, अनुसंधान और शिक्षण का प्रगत केंद्र” (एक्ट्रेक) आरम्भ किया जाएगा – 8 वर्षीय योजना, भारत सरकार ।
डिजिटल फ्लुरोस्कोपी, डिजिटल ममोग्राफी, मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग, अल्ट्रा-सोनोग्राफी सहित कन्वेंशनल रेडियोग्राफी ।
कॉमप्युटेड टोमोग्राफी
मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग, अल्ट्रा-सोनोग्राफी (2004 में उन्नयन किया गया)
पिक्चर आर्काइवल एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (PACS)को लगाया गया था ।
बायो इमेजिंग यूनिट की स्थापना की गयी । हाय डिपेंडेंसी यूनिट तैयार किया गया ।
अपशिष्ट प्रबंधन के लिए हायड्रोक्लेव आरम्भ किया गया ।
टीसीएस द्वारा अस्पताल सूचना प्रणाली के लिए संभाव्यता अध्ययन ।
हॉस्पिटल साइंटिफिक रिव्यू समिति का गठन (HSRC)
क्लिनिकल रिसर्च सेकरटेरियेट ((CRS)और पऊवि –क्लिनिकल ट्रायल्स सेंटर (DAE - CTC )
मरीज प्रशासन मोड्यूल का कार्यान्वयन
मटीरियल्स मैनेजमेंटमॉडयूल
अंत:रोगी बिलिंग मॉडयूल
रेड़ियोलोजी सूचना प्रणाली का कार्यान्वयन
प्रयोगशाला सूचना प्रणाली का कार्यान्वयन
पहला ईबीएम सम्मेलन का आयोजन किया गया (28 फरवरी – 2 मार्च 2003) और अब ईबीएम एकब्रांड के रूप में चल रही है ।
ऑपरेशन थीयटर प्रणाली का कार्यान्वयन
क्लिनिकल पीएसीएस का कार्यान्वयन
6 अक्टूबर 2003 को टीएमसी के साथ टेक्सास विश्वविद्यालय, एम डी एंडरसन कैंसर सेंटर – का बहन संस्था करार
टेलीमेडिसिनका कार्यान्वयन
पीएसीटीएस – प्रोग्राम फॉर एक्शन इन कैंसर थेरपी – टीएमसी को समन्वयक के रूप में रखकर आयएईए द्वारा प्रारम्भ किया गया । पउवि के देशीय प्रौद्योगिकी के द्वारा अवसंरचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करना ।
30 मार्च 2005 को डॉ अनिल काकोडकर, अध्यक्ष परमाणु ऊर्जा आयोग द्वारा एक्ट्रेक का नैदानिक अनुसंधान केंद्र का उदघाटन किया गया और आरम्भ किया गया ।
पनासिया टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा देशीय रूप से विकसित “भाभाट्रोन – 1 एक टेली कोबाल्ट यूनिट आरम्भ करना ।
नैदानिक सूचना प्रणाली का कार्यान्वयन
“मेरो डोनर रजिसट्री’ – असंबंधित स्वैछिक मेरो डोनर की रजिस्ट्री की स्थापना
इलेक्ट्रोनिक मेडिकल रेकोर्ड्स का कार्यान्वयन
पूर्ण रूप से क्रियाशील पीएसीएस
(28 नवम्बर 2009) को एचबीबी में इमेज गाइडेड रेडियोथेरपी ट्रीटमेंट (आयजीआरटी) की वृद्धि
9 दिसम्बर 2010, को डॉ.एस.बनर्जी अध्यक्ष पऊअ एवं सचिव पऊवि द्वारा अणुशक्ति नगर के टीएमसी पी.जी. छात्रावास एवं अथिति गृह का उदघाटन ।
15 नवम्बर 2010 को डॉ.एस.बनर्जी अध्यक्ष पऊअ एवं सचिव पऊवि द्वारा टीएमसी मोबाइल स्क्रीनिंग कार्यक्रम का उदघाटन ।
संस्थान के प्रयासों और प्रदर्शन को विधिमान्य करने के लिए इंटरनेशनल पीर रिव्यू 2010 गठित की गयी – पैनल में विविध देशों के 15 विशेषग्य थे ।
2 मार्च, 2011 को, भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कलाम द्वारा होमी भाभा ब्लाक का उदघाटन । श्री.गुलाम नबी आजाद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विशिष्ट अतिथि थे । फोटोज्स यहाँ देखें ।
10 जनवरी 2014 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह द्वारा हैड्रन थेरपी सुविधा तथा महिला एवं बच्चों के अस्पताल का उदघाटन ।
टाटा स्मारक अस्पताल
डॉ ई बोर्जेस रोड, परेल, मुंबई - 400 012 भारत
फ़ोन: +91-22- 24177000, 24146750 - 55
फैक्स: +91-22-24146937
ईमेल : msoffice@tmc.gov.in (रोगी देखभाल और प्रश्नों के लिए) / hrd@tmc.gov.in(प्रशासनिक के लिए - HRD मायने रखता है)
1050160 (93)