English


  •  
  •  
SlideBar

आपका इलाज करने वाले डॉक्टर यह तय करेंगे कि आपको अस्पताल से कब छुट्टी दी जाए | अधिकांश मामलों में, आपको छुट्टी देने के एक दिन पहले आपके डॉक्टर इस बारे में आपसे चर्चा करेंगे | यह जरूरी है कि आप चेक आउट समय (दोपहर 1:00 बजे) तक अस्पताल से जाने की व्यवस्था करें, ताकि नए मरीज को भर्ती करने की तैयारी की जा सके |

  1. दवाइयों का वापसी
  2. डिस्चार्ज कार्ड
  3. खाते का निपटान
  4. वैद्यकीय खर्च की प्रतिपूर्ति

डिस्पेंसरी से आपने जो दवाइयां या उपभोज्य सामग्रियां प्राप्त की हैं उसमें से अप्रयुक्त दवाइयां या उपभोज्य सामग्रियां आप लौटाना चाहेंगे | डिस्पेंसरी ये दवाइयां/उपभोज्य सामग्रियां वापिस लेगी | आपको एक रिफण्ड मेमो दिया जाएगा और उसे आपके अंतिम बिल में समायोजित किया जाएगा |

आपका इलाज करने वाले डॉक्टर, किए गए विविध जांचों का सार, दिए गए इलाज, अंतिम निदान, डिस्चार्ज के साथ-साथ फ़ॉलो-अप संबंधी सलाह जैसी जानकारी वाला एक डिस्चार्ज कार्ड तैयार करेंगे |

कृपया डिस्चार्ज कार्ड ध्यान से पढ़ें | अगर आपके कोई सवाल हैं तो कृपया आपके डॉक्टर से मिलें |

एक बार आपको डिस्चार्ज की सूचना मिल जाए तो कृपया मेन बिल्डिंग के पहले तल पर स्थित बिलिंग अनुभाग से संपर्क करें | आप नकद या क्रेडिट कार्ड से अपना बिल भर सकते हैं | अपने बिल का जल्द निपटान करेंगे तो आपको जल्दी डिस्चार्ज मिलेगा |

  • आपके बिल में जो रकम दी गयी है उसके अतिरिक्त कोई भुगतान न करें |
  • अस्पताल के किसी भी कार्मिक को कोई टिप/बक्शीश न दें |

  • आपके सुझाव

    हमारे अस्पताल में आपके आवास के दौरान आपके वास्तविक अनुभव पर आपके सुझाव और टिप्पणियां हमारे लिए मूल्यवान हैं | कृपया पेशंट फीडबैक प्रश्नावली भरें | हम चाहेंगे कि इस फीडबैक फॉर्म पर आप अपना नाम लिखें पर अगर आप गुमनाम रहना चाहते हैं तो रह सकते हैं | यदि हमारी सेवाओं में कोई कमी है तो आपकी प्रतिक्रिया से हम उसमें सुधार कर पायेंगे |

    कृपया प्रश्नावली को विधिवत भरें और सिस्टर को सौप दें या वार्ड में निर्दिष्ट बोक्स में डालें |

हमसे संपर्क करें

टाटा स्मारक अस्पताल
डॉ ई बोर्जेस रोड, परेल, मुंबई - 400 012 भारत 
फ़ोन: +91-22- 24177000, 24146750 - 55
फैक्स: +91-22-24146937
ईमेल : msoffice@tmc.gov.in (रोगी देखभाल और प्रश्नों के लिए) / hrd@tmc.gov.in(प्रशासनिक के लिए - HRD मायने रखता है)

1132191 (180)