English


  •  
  •  
SlideBar

उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा जारी परामर्शिका के अनुसार, सभी विदेशी नागरिकों के लिए यह आवश्यक है कि :

    • टाटा स्मारक अस्पताल में पंजीकरण के समय उनके पास अपना वैध मेडिकल वीजा हो |

 

    • यह सुनिश्चित करें कि उनके अटेंडेंट के पास भी अपना वैध मेडिकल वीजा हो |

 

    • 2 लाख भारतीय रुपये अग्रिम (एडवांस) डिपोजिट भरें |

 

    • सभी विदेशी नागरिक, जो टाटा स्मारक अस्पताल(टीएमएच) में अपना इलाज कराना चाहते हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि वैधानिक आवश्यकताओं के अनुरूप, मेडिकल वीजा होने पर ही विदेशी नागरिक का पंजीकरण किया जाएगा | अन्य वर्ग का वीजा रखने वाले विदेशी नागरिक का, किसी भी परिस्थिति में, टीएमएच में, मरीज के रूप में पंजीकरण नहीं किया जाएगा |

 

    • इसी प्रकार, ऐसे मरीज के साथ अटेंडेंट के रूप में आने वाले विदेशी नागरिक के पास भी मेडीकल एक्स वीजा होना चाहिए |

 

    • गैर-मेडिकल वीजा को मेडिकल वीज़ा/मेडिकल एक्स वीज़ा में बदलना भारत में संभव नहीं है | आवेदकों को अपने देश के वीजा जारी करने वाले प्राधिकारियों से संपर्क करना होगा

 

    • टीएमएच में अपना इलाज जारी रखने हेतु, मेडिकल/मेडिकल एक्स वीजा धारकों का, भारत में रहने की अवधि बढाने संबंधी कार्यवाई, टाटा स्मारक अस्पताल के प्राधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण-पत्र के आधार पर राज्य गृह विभाग द्वारा की जाती है |

 

    • टीएमएच में मरीज के रूप में अपना पंजीकरण कराने वाले सभी विदेशी नागरिक अपने अटेंडेंट (यदि वे भी विदेशी नागरिक हैं) के साथ भारत में अपने आगमन की तारीख से 14 दिन के अंदर अधिकारिता युक्त क्षेत्रीय विदेशी पंजीकरण अधिकारी (ऍफ़आरआरओ)/विदेशी पंजीकरण अधिकारी(ऍफ़आरओ) के पास अपना पंजीकरण करायें |

 

    • टीएमएच में मरीज के रूप में अपना पंजीकरण कराने वाले विदेशी नागरिकों के लिए यह अनिवार्य है कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले ऑपरेशन सहित विशिष्ट इलाज के लिए वे 2 लाख भारतीय रुपए जमा करें | यह रकम, अस्पताल में मरीज पर किए जाने वाले जांच तथा दवाइयों की खरीद पर आने वाले खर्च के अतिरिक्त है |

 

 

International Patients Advisor (IPA) (Public Relations Office )

हमसे संपर्क करें

टाटा स्मारक अस्पताल
डॉ ई बोर्जेस रोड, परेल, मुंबई - 400 012 भारत 
फ़ोन: +91-22- 24177000, 24146750 - 55
फैक्स: +91-22-24146937
ईमेल : msoffice@tmc.gov.in (रोगी देखभाल और प्रश्नों के लिए) / hrd@tmc.gov.in(प्रशासनिक के लिए - HRD मायने रखता है)

1150994 (335)